उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ‘प्रेमी’ की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या उस समय हुई जब महिला उसके साथ संबंध बना रही थी. मृतक की पहचान इकबाल के रूप में हुई है.
संबंध बनाने के लिए कर रहा था ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि महिला का प्रेमी उसे लगातार संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. ऐसे में इस बात से परेशान होकर महिला ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ित का शव उसके घर के पास से बरामद किया है. हालांकि हत्या के दो दिन बाद शव बरामद हुआ है.
कैसे हुई थी दोनों में मुलाकात?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने कहा कि वह ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी थी और उसके पास उसे मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान इकबाल से उसके गांव में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को नंबर दिए और फ़ोन पर बात करने लगे. रिपोर्ट के अनुसार एक दिन मृतक ने महिला को अपने घर बुलाया और कथित तौर पर महिला के साथ जबरदस्ती की.
पुलिस को महिला ने बताया कि उसने इकबाल को चेतावनी दी थी कि वह उसे परेशान न करे नहीं तो वह उसके पति को उसके बारे में बता देगी. इसके बाद इकबाल ने उसे कॉल रिकॉर्डिंग से डराने और उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी. महिला ने कहा कि वह डरी हुई है क्योंकि उसके छोटे बच्चे हैं. महिला ने कहा कि इकबाल उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था ताकि वह उसके साथ संबंध बना सके.
पति को दे दी नींद की गोली
महिला ने बताया कि एक दिन इकबाल अपनी पत्नी को उसके घर छोड़कर घर लौट रहा था. ऐसे में महिला ने इकबाल को फोन करके बताया कि वह उससे मिलना चाहती है. ऐसे में महिला ने उसके पति को चाय में दो गोलियां मिलाकर दीं और उसके कुछ देर बाद ही उसका पति सो गया. इसके बाद महिला रात 11 बजे इकबाल के घर पहुंची, उसने उसके साथ अंतरंग संबंध बनाना शुरू कर दिया. महिला ने कहा कि वह यौन क्रिया के दौरान उसका हाथ पकड़ लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपना एक हाथ उसके मुंह पर रखा जबकि उसने अपने दूसरे हाथ से इकबाल का गला घोंट दिया.