शहर में 2 दिन बिजली रहेगी बंद, जानें कौन-से इलाके होंगे प्रभावित

R. S. Mehta
1 Min Read

पावरकॉम के उप मंडल अधिकारी गुरदीप इंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 के.वी. ग्रेड बेनड़ा से चलते 11 के.वी. सिनेमा रोड फीडर की सप्लाई सड़क निर्माण के कार्यों के चलते 5 व 6 फरवरी दिन बुधवार व वीरवार को प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे संगरूर बाईपास, सिनेमा तक का ऐरिया, तुलसी नगर, नाभा कालोनी, सिनेमा रोड के इलाके की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Share This Article