Ludhiana के इस इलाका निवासियों में दहशत का माहौल, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

R. S. Mehta
1 Min Read

पंजाब का युवा वर्ग नशे की दलदल में फंसता ही जा रहा है। इसी तरह शहर के पाश इलाके दुगरी रोड स्थित माटा पैलेस की बैक साइड पर पड़ते खाली प्लॉट्स में युवकों द्वारा रोजाना नशे के सेवन किए जा रहे है। इस कारण इलाका निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इलाके में रहने वाले सीनियर सिटीजन चंद्रशेखर प्रभाकर ने बताया कि नाबालिक बच्चे रोजाना खाली प्लॉट्स में बैठकर ड्रग का सेवन करने के साथ ही इंजेक्शन लगा रहे हैं जिसके कारण जहां इलाके के बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वही इलाका निवासियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है कि कहीं कोई नशेड़ी नशे की ओवरडोज लेने के कारण अगर मर गया तो इलाका निवासी बिना किसी कारण कानूनी झमेले में फंस सकते हैं l उन्होंने कहा पहले तो रात के समय ही नशेड़ी रिहायशी इलाके में पड़ते खाली प्लॉट्स में नशा करते थे लेकिन अब तो दिन में ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है जो कि धक्का कॉलोनी और आसपास के इलाकों से आकर इलाके में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं जिसके कारण इलाका निवासी अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं है l

Share This Article