छोटे भाई ने बड़े भाई की लट्ठ मारकर कर दी हत्या

R. S. Mehta
2 Min Read

झाबुआ। जिले के माछलिया गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की आपसी विवाद के चलते लट्ठ मारकर हत्या कर दी। जब मामला उजागर हुआ तो छाेटे भाई की तबीयत बिगड़ गई और उसकी भी मौत हो गई। कालीदेवी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों भाईयों विवाद किस बात को लेकर हुआ था। स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह है पूरा मामला

  • सोमवार की रात ग्राम माछलिया के बाबू पुत्र भुंदरू डामोर (52) व अकरम पुत्र भूंदरू डामोर (45) दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
  • तैश में आकर छोटे भाई अकरम ने बड़े भाई बाबू के सिर पर लट्ठ से वार कर दिया। गंभीर अवस्था में स्वजन बाबू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा पहुंचे।
  • लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आरोपित अकरम दिव्यांग था।
  • हमेशा उसे चलने के लिए लट्ठ की आवश्यकता पड़ती है। उसी लट्ठ से उसके बड़े भाई बाबू पर वार किया था।
  • हो हल्ला मचते ही बिगड़ी तबीयत

    पुलिस के अनुसार सोमवार की रात जैसे ही बाबू की मौत का समाचार ग्रामीणों के साथ-साथ आरोपित अकरम को पता चला तो डर के कारण उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों ही भाईयों के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने रामा स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया। इस दौरान मृतकों के स्वजनों की भीड़ लगी रही।

Share This Article