होम मध्य प्रदेश भोपाल Slide slide_1 Slide slide_2 Slide slide_5 Slide slide_6 भोपाल के शायर ने लिखी भगवान राम पर गजल, मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी, पत्र भेजकर यह कहा

R. S. Mehta
3 Min Read

भोपाल। राजधानी भोपाल के एक शायर अंजुम बाराबंकवी ने भगवान राम पर केंद्रित गजलों की एक किताब लिख रहे हैं। इसमें 51 गजलें शामिल होंगी। अंजुम ने इस शृंखला की एक गजल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी तो वे भी उनके मुरीद हो गए। अब प्रधानमंत्री ने शायर को एक पत्र भेजा है।

शायर ने कहा मेरे जीवन पर श्रीराम का बड़ा प्रभाव

  • शायर अंजुम बाराबंकवी ने बताया कि मेरे जीवन पर श्रीराम का बड़ा प्रभाव है। इसलिए राम पर गजल लिखी है ओर आगे भी लिखेंगे।
  • श्रीराम का व्यक्तित्व मुझे बचपन से ही प्रभावित करता रहा है। राम भले ही पुत्र के रूप में हो, भाई के रूप में हो या पति के रूप में हो या फिर वह राजा के रूप में राम हों।
  • उन्होंने जो मानक स्थापित किए हैं, वह कोई और नहीं कर सकता हैं।
  • उन्होंने बताया कि उन्होंने नौ जनवरी को प्रधानमंत्री को स्पीड पोस्ट से एक गजल भेजी थी। उसका मुखड़ा था- डर लगता है मगर पास हैं दशरथ नंदन,मेरी हर सांस का विश्वास है दशरथ नंदन…।

मोदी ने की सराहना

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी प्रसन्नता को राम गजल में लिखकर अभिव्यक्त करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • राम गजल में प्रभु श्रीराम के प्रति अपने प्रेम को आपने बहुत सुंदर ढंग से दर्शाया है।
  • प्रभु श्रीराम साक्षात धर्म के यानी कर्त्तव्य के सजीव रूप हैं।
  • अपनी समृद्ध विरासत पर गर्व के भाव के साथ, अमृत काल में एक भव्य और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में हम अग्रसर हैं।
  • मुझे विश्वास है कि आप जैसे देशवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयास राष्ट्र को नई ऊंचाइंयों तक पहुंचाएंगे।

अक्टूबर में आएगी “राम गजलें”

शायर अंजुम बाराबंकवी ने बताया कि मैंने ये गजल जून 2024 में लिखी थी, जो कई जगह प्रकाशित हुई थी। इस साल अक्टूबर में इसकी पुस्तक आएगी जिसका नाम है राम गजलें। इसमें श्रीराम पर 51 गजलें होंगी, जो राम के चारित्र पर केंद्रित हैं।

Share This Article