इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से तमिल भाषा में मिला था प्रिंसिपल को ईमेल

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के 2 बड़े स्कूलों में मंगलवार को बम की धमकी मिली। एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को ईमेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए थे और तमिल में लिखे थे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। बम स्क्वायड दस्ता भी मौके पर पहुंचा। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूल खाली करवाया लिया। बच्चों को घर भेज दिया गया है। एनडीपीएस में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल मैदान के बाद क्लास में नहीं जाने दिया और वापस बस में बैठाकर घर भेजा गया। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Indore School Bomb Threat: परेशान हुए माता-पिता, जांच में जुटी पुलिस, देखिए फोटो

Share This Article