तेलंगाना के वेमुलावाड़ा के ऐतिहासिक श्री राजराजेश्वर मंदिर परिसर में स्थित दरगाह पर जा रही महिला अघोरी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसने दरगाह को ध्वस्त करने का ऐलान किया था. पुलिस ने पहले उसे रोकने की कोशिश की, जब हंगामा ज्यादा हुआ तो महिला अघोरी को राजन्ना सिरसिला जिले के तंगल्लापल्ली मंडल के जिल्लेला चेकपोस्ट से उसकी कार समेत हिरासत में लिया है.
महिला अघोरी ने पिछले कुछ दिनों से वेमुलावाड़ा राजराजेश्वर मंदिर में दरगाह को ध्वस्त करने के बारे में ऐलान किया था. वह दो-तीन दिन से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मामले को अपडेट कर रहा था. पुलिस सुरक्षा कारणों को लेकर सतर्क हो गई थी. इस दौरान वेमुलावाड़ा की ओर जाने वाले मार्गों पर निगरानी रखी गई. अघोरी गांव से होकर जा रहा था, पुलिस ने उसे रोक लिया और वापस लौटने को कहा. इस बीच पुलिस ने विनती भी की, लेकिन अघोरी पीछे नहीं हटा.
पुलिस ने लिया हिरासत में
मंदिर परिसर स्थित दरगाह पर जाने की जिद पर अड़े अघोरी के हंगामे को बढ़ता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने भो अघोरी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. बाद में पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार करने के लिए उसे कार से बाहर निकाला, लेकिन वह नहीं निकला. पुलिस ने उसे कार समेत हिरासत में लिया. लोगों में चर्चा है कि पुलिस अघोरी पर क्या कार्रवाई करेगी.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मंदिरों के किए थे दौरे
इससे पहले महिला अघोरी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई मंदिरों का दौरा किया था. उसने कहा था कि जब तक मंदिर में बनी दरगाह को नहीं गिराया जाता, तब तक उसकी लड़ाई नहीं रुकेगी. उसने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करते हुए उसे अपनी जान भी गंवानी पड़े तो उसे कोई परवाह नहीं. उसने पूर्व में कहा था कि इस मामले पर उसने अपने गुरुओं से भी चर्चा की है. उसने कहा था कि वह खुद दरगाह को गिरा देगी. उसने आगे कहा कि वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक हिंदू धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई का नेतृत्व करेगी.