महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. पहले दावा किया गया भगदड़ एक नहीं दो जगह हुई है. अब इस भगदड़ को लेकर एक और खुलासा हुआ है. जिसमें महाकुंभ में तीसरी भगदड़ का दावा किया गया है. ये भगदड़ सेक्टर 21 के संगम लोअर मार्ग पर हुई है.
भगदड़ में मारे गए 5-7 लोग
सरकार और प्रशासन ने मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के आंकड़े जारी कर दिए हैं, लेकिन इसको लेकर कई तरह के सवाल और कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. चश्मदीद ने बताया कि सेक्टर 21 की भगदड़ में 5 से 7 लोगों के मारे जाने की आशंका है. जिस वक्त ये भगदड़ हुई थी उस दौरान वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था.
सेक्टर 21 में भगदड़ के समय का वीडियो चश्मदीद ने बनाया था. जिसमें ज़मीन पर लोग मरे पड़े नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई गई जगह का मुआयना करने पर वो जगह कैमरे में नज़र आयी जहां लाशे दिख रही हैं. वहां पहुंचने पर कई और चश्मदीद गवाह भगदड़ की बात और मरने की खबर को पुख्ता कर रहे हैं.
तीन जगह भगदड़ का दावा
मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर भगदड़ की जानकारी सबको है, इय दिन संगम नोज पर 30 की मौत, 60 घायल हुए थे, चश्मदीदों के दावे के अनुसार दूसरी भगदड़झूंसी में हुई थी, तीसरी भगदड़ को लेकर कहा गया कि प्रयागराज के सेक्टर 21 संगम लोअर मार्ग पर हुई थी. हालांकि इन भगदड़ को लेकर अब तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
संगम नोज पर 30 श्रद्धालुओं की मौत
बता दें कि मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे में कुल 30 लोगों की मौत हो गई. वहीं 60 लोग घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद 24 घायलों को उनके परिजन घर लेकर चले गए, जबकि 36 का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया. साथ ही हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए.