महाकुंभ में कच्छा बनियान गैंग और Youtubers ने रची थी भगदड़ की साजिश? अखाड़ा परिषद ने जताई आशंका

R. S. Mehta
3 Min Read

संगम नगरी प्रयागराज में हुई भगदड़ की अभी जांच जारी है. इस बीच अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कच्छा बनियान गैंग और Youtubers पर भगदड़ की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कहा कि मामला बेहद गंभीर है. इन दो गैंग्स के खिलाफ जांच होना जरूरी है.

28 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात डेढ़ बजे संगम नोज पर मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी. इस बीच भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आने लगे. ऐसे ही एक वीडियो में कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की भी चर्चा होनी शुरू हुई. अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसमें साजिश की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है.

भगदड़ की जांच न्यायिक आयोग, पुलिस और STF कर रही भगदड़ की त्रिस्तरीय जांच चल रही है. एक तरफ तीन सदस्यीय न्यायिक समिति इसकी जांच कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस और STF भी इसकी सच्चाई पता करने में लगी है.

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने इन वीडियो के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की इस हादसे में कोई भूमिका तो नहीं है. रविंद्र पुरी ने इस मामले को उठाते हुए मांग की है कि वीडियो में दिख रहे हुडदंगियों की सघन जांच की जानी चाहिए. जिससे कि महाकुंभ को बदनाम करने वालों की पहचान हो सके.

रविंद्र पुरी का कहना है कि महाकुंभ से पहले ही सनातन को बदनाम करने की कोशिश शुरू हो गई थी. जैसे ही महाकुंभ बसना शुरू हुआ, सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए सनातन विरोधी और वामपंथियों ने कई यूट्यूबर को इस काम में लगा दिया था. सनातन की शक्ति के प्रतीक इस कुंभ मेले को नाटक नौटंकी की तरह पेश करने की शुरुआत हो गई. महाकुंभ में ऐसे रील बनाने वालों ने आत्मा पर चोट करना शुरू कर दिया. ऐसे लोगों पर भी जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने किया संगम स्नान

वहीं दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे. पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. वह नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे. पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.

Share This Article