सिवनी के घंसौर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

R. S. Mehta
1 Min Read

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में आने वाले घंसौर में सारसडोल और कुल्लू माता मंदिर के पास एक युवक का शव मिला है। जिसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है ,घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह पुलिस तत्काल रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थी और युवक का शव पटरी के बीच में पड़ा हुआ था। घंसौर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्थानीय लोगों से संपर्क कर मृतक की पहचान के लिए जानकारी जुटा रही है, यह घटना आदिवासी बहुल विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की है।

Share This Article