इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत में अभी करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है. हालांकि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. WPL के नए सीजन की शुरुआत में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की महिला टीम की जर्सी में बदलाव हुआ है. आरसीबी की विमेंस खिलाड़ी नए अंदाज में नजर आ रही हैं. मैदान पर उन्हें नई जर्सी के साथ देखा गया.
RCB विमेंस की ट्रेनिंग जर्सी बदली
आरसीबी की महिला खिलाड़ियों की मैच जर्सी नहीं बल्कि उनकी ट्रेनिंग की जर्सी में बदलाव किया गया है. पहले के मुकाबले अब उनकी प्रैक्टिस जर्सी अलग नजर आ रही है. सामने आई तस्वीरों में टीम की खिलाड़ी मैदान पर ट्रेनिंग के दौरान नए अंदाज में देखने को मिली. आरसीबी ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ये जानकारी शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘नया सीजन, नया पीस, नया ट्रेनिंग थ्रीडस. 2025 के लिए हमारी न्यू ट्रेनिंग किट आ गई है. यह कितनी अच्छी लग रही है, 12th मैन आर्मी?’
स्मृति मंधाना संभालेंगी RCB की कमान
भारत की मशहूर खिलाड़ी स्मृति मंधाना WPL में आरसीबी की कमान संभालती हैं. इस सीजन भी वो ही आरसीबी को लीड करेंगी. स्मृति की कप्तानी में आरसीबी ने WPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था. जो कारनामा आरसीबी की पुरुष टीम नहीं कर पाई वो कीर्तिमान आरसीबी की महिला टीम ने रचा था.
14 फरवरी से शुरुआत, 15 मार्च को फाइनल
विमेंस प्रीमियर लीग का ये तीसरा सीजन होगा. IPL की तर्ज पर इसकी शुरुआत साल 2023 में हुई थी. अगले सीजन के लिए कुल पांच टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. आरसीबी के अलावा अन्य चार टीमें गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस हैं. WPL 2025 में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, लखनऊ के इकाना स्टेडियम और वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होने वाले हैं. सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच 14 फरवरी को वडोदरा में जबकि 13 मार्च को एलिमिनेटर मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में और फिर 15 मार्च को फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में होने वाला है.