Hair Spa करवाने के बाद न करें ये 5 गलतियां, बालों को होगा नुकसान

R. S. Mehta
3 Min Read

बालों की शाइनिंग बढ़ाने के लिए के लिए लोग कई तरह से प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. इन्हीं में से हेयर स्पा भी है. हेयर स्पा करवाने से बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. इससे बालों की चमक भी बढ़ती है. पिछले कुछ समय से हेयर स्पा करवाने का ट्रेंड भी खूब देखा जा रहा है. लेकिन इसे करवाने के बाद अक्सर लोग कुछ गलतियां कर देते हैं.

हेयर स्पा करने के बाद हमारे बालों की सेहत और चमक बढ़ाने के लिए कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है. हालांकि, कई लोग हेयर स्पा के बाद कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनसे बालों का फायदा नहीं मिलता बल्कि नुकसान भी हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि हेयर स्पा करने के बाद हमें क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए.

बालों को तुरंत धोना

हेयर स्पा के बाद तुरंत बालों को धोने से बचना चाहिए. हेयर स्पा से बालों में जो मसाज और पोषण मिलता है, उसे बालों को ठीक से अवशोषित करने के लिए कुछ समय देना चाहिए. अगर आप तुरंत बाल धोते हैं, तो इससे बालों को पोषण नहीं मिल पाता है. हेयर स्पा के बाद कम से कम 6-8 घंटे तक बालों को धोने से बचें.

गर्म पानी से बाल धोना

हेयर स्पा के बाद अगर आप बालों को गर्म पानी से धोते हैं, तो इससे बालों को नुकसान हो सकता है. गर्म पानी से बालों की नमी निकल जाती है, जिससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं. ऐसे में आप हल्के गुनगुने पानी से ही बालों को धोएं.

हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल

अगर आप हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके बाल ड्राई और कमजोर हो सकते हैं. स्पा के बाद बालों में नमी होती है, और ड्रायर से बालों की नमी उड़ जाती है. बालों को नेचुरल तरीके से सुखाने की कोशिश करें.

बालों को ज्यादा कसकर बांधना

हेयर स्पा के बाद बालों को ज्यादा कसकर बांधने से बचना चाहिए. अगर आप बालों को जकड़कर बांधते हैं, तो यह बालों की जड़ों पर दबाव डालता है और बाल टूटने का खतरा बढ़ जाता है. बालों को लूज़ बांधना बेहतर है, ताकि इन्हें आराम मिले.

हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

हेयर स्पा के बाद बालों में बहुत ज्यादा हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें. इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल बालों को भारी बना सकता है. इसके अलावा, बालों में सिलिकॉन और कैमिकल्स वाली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

Share This Article