छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, इस सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार दंपति के डेढ़ माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं बच्चे की मां को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज धमतरी के जिला अस्पताल में चल रहा है, आपको बता दें की धमतरी जिले के खुसरेंगा निवासी डामेश्वरी साहू और उसका पति डोमार साहू और डेढ़ माह का मासूम बच्चा सहित अपनी सास के साथ धमतरी के निजी अस्पताल से वापस अपने ससुराल सेमरा मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।
तभी इस बीच ग्राम कुरर्मातराई के पास ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, माँ ने गोद में पकड़ के रखे डेढ़ माह के बच्चे टोकेश साहू की ट्रक से दबने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मासूम बच्चे की मां को सर और हाथ के साथ कई अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज धमतरी के जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पति और सास सुरक्षित बताए जा रहे हैं, मृतक बच्चा टोकेश साहू का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।