दिल्ली: कल शाम 7 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, इस वजह से बदला गया टाइम

R. S. Mehta
3 Min Read

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा. इससे एक दिन पहले विधायक दल की बैठक होगी, जो कि पहले दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होनी थी. अब इसके टाइम में बदलाव किया गया है. अब ये बैठक शाम 7 बजे होगी. बताया जा रहा है कि आरएसएस के नए कार्यालय का उद्घाटन कल दोपहर 3 बजे होना है. दिल्ली बीजेपी के कई नेता इस कार्यक्रम में जाएंगे.

बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेगा. शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. बैठक के बाद सभी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नेता

शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जो कि दिल्ली का अगला सीएम होगा. सीएम पद के लिए कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं. रेस में सबसे आगे माने जाने वालों में परवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय हैं. परवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है.

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है बीजेपी

परवेश वर्मा जाट बिरादरी से आते हैं. इन तीन नामों के अलावा पवन शर्मा, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और शिखा राय सहित अन्य भी नाम चर्चा में हैं. बीजेपी दिल्ली की सत्ता में करीब 27 साल बाद वापस आई है. उसने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बड़ी जीत को बीजेपी शपथ ग्रहण समारोह में भव्य तरीके से सेलिब्रेट भी करने का प्लान कर रही है.

रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर चल रहीं तैयारियां

शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. समारोह में शामिल होने के लिए करीब 30 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. ये समारोह प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में होना है. ऐसे में बीजेपी इस कार्यक्रम को भव्यता देने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

Share This Article