गर्म तंदूरी के चक्कर में 12 लोगों पर FIR, आपस में भिड़ गए दुकानदार और ग्राहक; जमकर चले लात-घूसे

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर गर्म तंदूरी रोटी के लिए जमकर मारपीट हुई है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्जनों लोग एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे बरसा रहे हैं.मामला रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव के हाईवे पर सोमवार की रात का है. पुलिस के मुताबिक हाईवे स्थित ढाबे पर भदवर गांव का रहने वाला युवक खाना खाने गया था. इस दौरान गर्म रोटी परोसने को लेकर उसकी ढाबे के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि इस झगड़े में ढाबे के कर्मचारियों ने युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद युवक ने भी फोन कर गांव से दस-12 लोगों को बुला लिया.

दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इसके बाद इन लोगों ने ढाबे के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और ढाबे में तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर थोड़ी ही देर में रोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष एक दूसरे के जानकार हैं. दोनों ही पक्षों पुलिस में तहरीर दी है और पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक ने अपनी तहरीर में बताया कि उनके कर्मचारी ने युवक को थाली में पड़ी ठंडी रोटी खाने से मना किया था.

गर्म रोटी को लेकर हुआ था झगड़ा

कहा था कि वह गर्म रोटी लेकर आ रहा है. इसी बात पर झगड़ा शरू हुआ. जबकि युवक का कहना है कि उसने गर्म रोटी की मांग की तो ढाबा वाले उसे भला बुरा कहने लगे. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज है, लेकिन वीडियो फुटेज देखने के बाद आरोपियों के नाम बढ़ाए भी जा सकते है.

Share This Article