शादी का कार्ड नहीं, ये है पूरी ‘किताब’, 36 पन्नों में पिता ने लिखवाया मैसेज; क्या है खास?

R. S. Mehta
2 Min Read

हर मां बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से और अनोखे तरीके से हो. ऐसा ही सपना तेलंगाना के करीमनगर जिले के जम्मीकुंटा कस्बे के सुड्डाला श्रीनिवास ने भी अपनी बेटी के लिए देखा था. सुड्डाला श्रीनिवास और श्रीदेवी की दो बेटियां और एक बेटा है. पहली बेटी रावलिका ने सी.ए. की पढ़ाई पूरी कर ली है.

रावलिका की शादी 23 फरवरी को कामारेड्डी शहर के नागेन्द्र बाबू से होनी है. ऐसे में सुड्डाला अपनी बेटी की शादी को यादगार बनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने शादी में आमंत्रित करने के लिए कार्ड की जगह 36 पन्नों की एक विवाह पुस्तिका छपवा दी , जिसमें शादी की बारीकियों का विवरण दिया गया.

36 पन्नों का छपवाया शादी का कार्ड

परिवार ने सोचा कि अगर शादी का कार्ड बाकी सभी के कार्डों से अलग होगा तो अच्छा रहेगा. ऐसे में शादी का निमंत्रण के लिए कार्ड को पुस्तक के रूप में तैयार किया गया. सुड्डाला दंपत्ति अपनी बेटी की शादी में आने के लिए सभी को आमंत्रित कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने शादी के दौरान होने वाली 36 रस्मों को प्रत्येक पृष्ठ पर छापा है.

ऐसा क्या लिखा था मैसेज?

कार्ड में शादी समारोह, पाणिग्रहण के लिए शुभ कैलेंडर, बेटी की शादी शादी समारोह, टोकरी में दुल्हन को लाने वाला धागा, तेरेसला, शादी का फूल, शादी समारोह, शादी समारोह, जिलकारा जेलम, तलम्ब्रालु, ब्रह्मा के सात अनुष्ठान, अंगूठियों को निकालना, अप्पगिनतला का गीत, और बहुत कुछ शामिल है.

दंपत्ति का मानना है कि इस कार्ड के जरिए पढ़ी लिखी दुल्हन और दूसरे लोगों को पारंपरिक संस्कृति के बारे में पता चलेगा. वहीं शादी का कार्ड ऐसा हो तो रिश्तेदार और दोस्त उत्सुकता से देखते हैं कि शादी कैसे होगी, वे इस शादी के कार्ड को दिलचस्पी से देखेगें.

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !