अद्भुत दृश्य के साथ खत्म होगा महाकुंभ, दिखेगा ये खास नजारा

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अपने आखिरी हफ्ते में आ गया है. महाकुंभ 26 फरवरी को संपूर्ण हो जाएगा. महाकुंभ के आखिरी हफ्ते में भारत में सोलर सिस्टम के सभी सात ग्रह आसमान में दिखाई देंगे. सोलर सिस्टम के सभी ग्रह- बुध (Mercury), शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून – को महाकुंभ के आखिरी सप्ताह में रात के दौरान देखा जा सकता है. जहां महाकुंभ समाप्त हो रहा है ऐसे पावन समय में आसमान में सभी ग्रह का एक साथ दिखना काफी शुभ माना जा रहा है. कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि ब्रह्मांड में होने वाली यह चीज आध्यात्मिक ऊर्जा में इजाफा कर सकते हैं.

जनवरी 2025 में शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेपच्यून भारत में आसमान में दिखना शुरू हुए थे. इसी के बाद फरवरी में बुध भी आसमान में दिखाई देने लगेगा और एक साथ सभी ग्रह को देखा जा सकेगा. सबसे ज्यादा खूबसूरत और हैरान कर देने वाला नजारा 28 फरवरी को दिखाई देगा, जब सभी सात ग्रह सूरज के एक तरफ लाइन से दिखाई देंगे.

आसमान में दिखेगा खूबसूरत नजारा

आसमान में यह खूबसूरत नजारा देखने के लिए जब आप छत पर जाएंगे तो आपको अपनी आंखों से सिर्फ 5 ही ग्रह दिखाई देंगे. बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि आप अपनी आंखों से देख सकेंगे. वहीं, यूरेनस और नेपच्यून काफी धुंधले दिखाई देंगे और इन को साफ देखने के लिए आपको दूरबीन या टेलिस्कोप की मदद लेनी होगी. हालांकि, आपको आसमान पर सबसे खूबसूरत और ग्रह की साफ तस्वीर दो बार नजर आएगी, सूरज ढलने के बाद और सूरज उगने से पहले.

55 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को महाकुंभ शुरू हुआ था. इस कुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी बड़ी तादाद में पहुंचे, रेलवे स्टेशन से लेकर बस और यातायात के सभी माध्यम पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई, जिनका मकसद सिर्फ एक बार आस्था की डुबकी लगाना था. सभी ने पवित्र स्नान किया. अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाकुंभ में 55 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी ने कुंभ में पावन डुबकी लगाई थी. इसी के साथ सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता और हर क्षेत्र के लोगों ने स्नान किया है. 26 फरवरी को महाकुंभ समाप्त हो रहा है. इसी के चलते आखिरी हफ्ते में लोगों की भीड़ की बढ़ने की उम्मीद है.

Share This Article