8 रुपए के “छुटकू स्टॉक” ने बनाया करोड़पति, 1 लाख के बना डाले 4.45 करोड़

R. S. Mehta
3 Min Read

 भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के बावजूद, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को YTD में 15 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. शेयर के मूल्य इतिहास से पता चलता है कि यह मल्टीबैगर स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए पैसे कमाने वाला स्टॉक बना हुआ है। 21 फरवरी 2014 को, टैनफैक इंडस्ट्रीज का शेयर 8 रुपए प्रति पर बंद हुआ था.

वहीं, पिछले सप्ताह शुक्रवार को, टैनफैक इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य लगभग 3,566 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ, जिसने 11 साल में अपने शेयरधारकों को 445 गुना से अधिक का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 11 साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसके 1 लाख रुपए का मूल्य आज 4.45 करोड़ रुपए हो जाता.

टैनफैक इंडस्ट्रीज शेयर मूल्य इतिहास

एक महीने में, कंपनी का शेयर बीएसई पर 2,930 रुपए से बढ़कर 3.566 रुपए हो गया है, जिसमें कुल 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है. साल दर साल के आधार पर टैनफैक इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 3,061.80 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए प्रति शेयर हो गया है, जिसने अपने शेयरधारकों को 16 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 2,320 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 3,566 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है, जिसने इस समय में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की है.

मल्टीबैगर शेयर

एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर 1,938.55 रुपए से बढ़कर 3.566 रुपए प्रति शेयर हो गया है. वहीं, इसी तरह से यह मल्टीबैगर शेयर पांच साल में लगभग 118 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है, जो 2,900 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज करता है. पिछले दस साल में, कंपनी का शेयर लगभग 20 रुपए से बढ़कर 3,566 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है, जो लगभग 17,700 प्रतिशत बढ़ा है।

निवेश पर प्रभाव

टैनफैक इंडस्ट्रीज के शेयर मूल्य इतिहास से संकेत लेते हुए, अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो तो उसके खाते में आज 1 लाख 1.20 लाख हो जाते. अगर निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपए आज 1.50 लाख रुपए हो जाते.

अगर निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख रुपए आज 1.80 लाख रुपए हो जाते. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता , तो उसके 1 लाख रुपए आज 30 लाख रुपए हो जाते.

Share This Article