मिलकर मीट बना रहे थे दोस्त, वहीं पुलिस ने मारी Raid और फिर…

R. S. Mehta
1 Min Read

बेजुबान पक्षियों को मारकर मीट बनाकर खाने वाले 2 लोगों को थाना साहनेवाल पुलिस ने काबू किया है। थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को पशु संस्था के प्रधान मनी सिंह ने बताया कि ड्रीम सिटी के किनारे कुछ व्यक्ति जंगली कबूतरों को मारकर उनका मीट बना रहे हैं।

इस पर जब पुलिस ने रेड की तो 2 व्यक्ति बलराम और आशीष शर्मा को काबू कर लिया। वहीं उनके 3-4 अज्ञात साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Article