बिहार की राजधानी पटना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने जो किया, उससे रेलवे के अधिकारी परेशान हो गए और ट्रेनों को प्लेटफॉर्म बदलना पड़ा. पटना-मोकामा के बीच बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के लोको पायलट और गार्ड गाड़ी को जंजीरों से बांध खड़ाकर चले गए. जिस प्लेटफॉर्म पर गाड़ी खड़ी थी, वहां कई ट्रेन आनी थीं, लेकिन उनको प्लेटफॉर्म बदलकर स्टेशन पर लाना पड़ा.
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी होने से अफरा-तफरी मची रही. लोको पायलट और गार्ड से संपर्क किया गया. रेलवे के अफसर हो गए. वहीं, वहां से गुरने वाली ट्रेनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच जंजीरों से बंधी ट्रेन कई घंटों तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. जब लोको पायलट और गार्ड वापस आए तब जाकर ट्रैक खाली कराया गया. इस बीच उनसे इस हरकत के बारे में पूछा तो उन्होंने बड़ा ही हैरान करने वाला जवाब दिया.
ड्यूटी पूरी कर खड़ी कर दी ट्रेन
पटना-मोकामा के बीच बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जंजीरों से बंधी मालगाड़ी देख हर कोई हैरान था. जब ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड वहां पहुंचे तो गाड़ी हटाई गई. पूछने पर उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 4 बजे जब वह ट्रेन को लेकर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनकी आठ घंटे की ड्यूटी पूरी हो गई थी. वह ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन में प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ा करके चले गए थे. इस बीच उन्होंने ट्रेन को पटरी से जंजीरों से बाँध रखा था.
इसलिए बांधा पटरी से
ट्रेन को जंजीरों के बांधने के सवाल पर उन्होंने बताया की उन्होंने ट्रेन की सुरक्षा को लेकर उसे पटरी से बांध दिया था. इस बीच उस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई गाड़ियों को प्लेटफॉर्म बदलवाकर स्टेशन पर लाया गया. लोको पायलट और गार्ड की यह हरकत रेलवे विभाग में चर्चा बनी हुई है.