जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

R. S. Mehta
2 Min Read

जम्मू-कश्मीर में रविवार को भूकंप के झटकों से धरती हिल गई. रविवार (23 फरवरी) रात करीब 20:47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर3.8 नापी है. वहीं भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा, जम्मू और कश्मीर बताया जा रहा है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया और वो अपने घरों से बाहर निकल आए. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं हा जब कुपवाड़ा में भूकंप आया हो, इससे पहले भी कई बार यहां भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को ही भूकंप के झटके झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 बताई गई थी. वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इससे पहले भूकंप से कांपा था दिल्ली-एनसीआर

बीते एक हफ्ते के अंदर ये तीसरा मौका है जब देश में भूकंप आया है. हाल में दिल्ली एनसीआर में जोरदार भूकंप आया था, जिसका केंद्र दिल्ली रहा था. सुबह करीब 5:36 बजे आए इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वो अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. ये भूकंप उस समय आया था जब ज्यादातर लोग सो रहे थे. उसी दौरान अचानक से जमीन हिलने लगी और लोग डर गए. रिक्टर स्केल पर में भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी.

जानमाल का नहीं हुआ कोई नुकसान

वहीं भूकंप गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी इसका असर देखने को मिला था. स भूकंप का केंद्र धौला कुआं, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में था और इसकी गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप इतना तेज था कि काफी देर तक धरती हिलती रही.

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !