दिन-दिहाड़े चोर ने स्कूटी से उड़ाई हजारों की नकदी, घटना CCTV कैमरे में कैद

R. S. Mehta
2 Min Read

बमियाल: सरहदी इलाके के कस्बा बमियाल के बाजार में अपने घर से सामान खरीदने आई एक महिला की स्कूटी की डिग्गी का ताला खोलकर उसमें रखे 50 हजार रुपये चोरी कर एक युवक फरार हो गया। उसकी यह पूरी करतूत दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, सरहदी क्षेत्र के गांव जनियाल के निवासी अर्जन सिंह की बेटी सोमवार को कस्बा बमियाल में एक दुकान के बाहर अपनी स्कूटी खड़ी कर सामान खरीदने अंदर गई थी।

बाजार में पहले से ही एक युवक स्कूटी के आसपास घूम रहा था और इधर-उधर नजरें दौड़ा रहा था। इसके बाद उसने अपनी जेब से एक चाबी निकालकर स्कूटी की डिग्गी का ताला खोल लिया और मौका मिलते ही उसमें रखे पैसे निकालकर फरार हो गया। जब उक्त महिला स्कूटी से पैसे निकालने आई, तो उसने पाया कि डिग्गी में रखे पैसे गायब थे। इसके बाद उसने दुकानदारों को इस घटना की जानकारी दी। दुकानदारों ने तुरंत अपने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो उस युवक की पूरी हरकत कैमरे में कैद नजर आई।

इसके बाद चोरी की इस वारदात की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी बमियाल को दी गई। जब इस मामले को लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी मिल गई है। इसी आधार पर चोर की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !