शाम को सब ठीक था, सुबह देखा तो कब्र से बाहर थे मुर्दे… आखिर ऐसा क्या हुआ?

R. S. Mehta
4 Min Read

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिचाई विभाग की लापरवाही के चलते मुस्लिम कब्रिस्तान में पानी भर गया. हालत इतने खराब हो गए कि पानी कब्रों में पहुंच गया, जिसके कारण मिट्टी हटने से कई कब्रों से दफन हुए शव बाहर आ गए. पानी के तेज बहाव के कारण कब्रिस्तान की दीवार ढह गई. इससे मुस्लिम समाज में गुस्सा पनप गया. उन्होंने नगर निगम के अधिकारीयों को जानकारी दी और पानी निकलवाने की मांग की.

जिले के मेला गुघाल क्षेत्र में शिया समुदाय के कब्रिस्तान ख्वाजादरन है. यहां सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण 3 से 4 फिट पानी भर गया, जिससे कब्रिस्तान की दीवार भी गिर गई. स्थानीय लोगों ओर पार्षद ने रात में ही नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया और कब्रिस्तान से पानी निकलवाने की मांग की. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते रजवाहे में इतना पानी आया.

शिया कब्रिस्तान में घुसा पानी

मामला रविवार देर रात का है. यहां के मेला गुघाल क्षेत्र में स्थित शिया समुदाय के कब्रिस्तान ख्वाजादरन में रजवाहे से पानी का तेज बहाव आने से वहां कुछ दिन पहले ही बनी दीवार को टूट गई. जिसके बाद पानी कब्रिस्तान में दाखिल हो गया. यहां करीब तीन से चार फीट तक पानी आने की वजह से वहां पर बनी कई कब्रे पानी में डूब गईं. समाज के लोगों को जब जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय पार्षद को सूचित किया. कब्रिस्तान में पानी आने सेकब्रों की जो हालत हुई उसे देखकर लोगों में सिंचाई विभाग के प्रति गुस्सा देखने को मिला.

रात में मशीनों से निकाला पानी

देर रात ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी निकालने के लिए मशीनें लगाईं. रविवार रात से सोमवार दोपहर तक कब्रिस्तान से पानी निकालने का काम किया जा रहा है.कब्रिस्तान में अपनो की कब्र देखने आए लोग सिंचाई विभाग को इस घटना का दोषी बता जांच की मांग कर रहे हैं. लोगो का कहना है कि सिंचाई विभाग की वजह से रजवाहे के पास से जाने वाला नाला चोक हो रखा है. बिना किसी सूचना के सिंचाई विभाग ने अचानक इतना पानी रजवाड़े में छोड़ दिया, जिसकी वजह से रजवाहा ओवरफ्लो हुआ और पानी कब्रिस्तान में घुस गया.

मलिन बस्ती में भी घुसा पानी

रजवाहे का पानी बस्तियों के अंदर भी दाखिल हो गया, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है की रजवाहे से आया पानी कब्र के अंदर तक चला गया, जिसकी वजह से कब्र के अंदर की मिट्टी धंस गई और कुछ शव बाहर की तरफ निकल आए. शिया समुदाय के इस कब्रिस्तान में दो दिन पहले ही एक महिला को दफनाया गया था. महिला के परिजन भी कब्र की हालत देखने के लिए कब्रिस्तान पर आए. लोगों की मांग है कि जिले के अधिकारी इस मामले की जांच कर लापरवाही तय करें और साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे आगे ऐसी घटना ना हो.

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !