इंदौर में राष्ट्रीय स्तर की एकेडेमिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस सम्पन्न

R. S. Mehta
2 Min Read

 

द बायोप्सी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग एसोसिएशन इंदौर ब्रांच के सांझा आयोजन में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय एकेडेमिक मेडिकल कॉन्फ्रेंस वांछित ऊंचाइयों को स्पर्श कर गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कॉन्फ्रेंस में देशभर के डॉक्टर्स उपस्थित रहे जिनमें प्रमुखरूप से डॉ पुष्पराज भटेले, डॉ ओ पी तिवारी, डॉ सुधीर गोखले, डॉ आर के सोडानी , डॉ चैतन्य पुराणिक, डॉ एस शिवराम, डॉ राजेन्द्र भंडारी, डॉ मनीष भगत, डॉ प्रेम त्रिपाठी, डॉ नितिका बेंजामिन, डॉ राजकुमारी रावत, डॉ वर्षा सोडानी, डॉ राजू शर्मा, डॉ देवसेनाथिपति कंडासम, डॉ अंकुर गोयल, डॉ अतिन कुमार, डॉ शिवानंद ग़मनगट्ती, डॉ हेमंत करमलकर, डॉ शैलेश गुप्ता, डॉ अंकित गुप्ता , डॉ राजेश गुप्ता, डॉ रीतिमा गुप्ता ,श्री हरिओम गुर्जर, श्री संजय वर्मा , श्री शिवाजी मोइत्रा उपस्थित रहे। एम्स दिल्ली से डॉक्टर राजू शर्मा ने इस क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी के प्रभावी उपयोग के संबंध में उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
उपस्थित चिकित्सा विज्ञान विशेषज्ञों ने अपने-अपने प्रोफेशनल अनुभव के आधार पर एम. आर. आई., सी. टी. स्केन , अल्ट्रा सोनोग्राफी की जांच में प्राप्त परिणाम के आधार को अलग अलग नजरिए से पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से शेयर किया। उपस्थित डॉक्टर्स ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। आयोजित कॉन्फ्रेंस इंदौर के लिए उपयोगी साबित सिद्ध हुई। उपस्थित डॉक्टर्स ने जताया कि यह कॉन्फ्रेंस मानव हित में वर्तमान की गहन बीमारियों को ध्यान में रखते हुए मरीजों के इलाज में निश्चित सहायक होगी। डॉ राजेश गुप्ता बायोप्सी ने सेमिनार में देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेने आए डॉक्टर्स और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a comment