सीहोर की गजकेसरी कॉलोनी एक बार फिर विवादों में आई, नहीं मिलेगा स्थाई बिजली कनेक्शन

R. S. Mehta
3 Min Read

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इंदौर नाका गणेश मंदिर रोड़ पर काटी जा रही गजकेसरी कॉलोनी के कॉलोनी नाइजर कैसे फर्जी बड़ा कर रहे हैं, शहर के बाशिंदों के साथ इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला, जब हमारी टीम कॉलोनी कटने से पहले ही जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो पता चला की यहां काटी जा रही हाईटेक कॉलोनी का झूठा प्रचार-प्रसार तो जोरों से चल रहा है लेकिन यहां भोली-भाली आम जनता को बेवकूफ भी बनाया जा रहा है, मकान का सपना संजोए परिवार जिन्होंने सपना देखा है की हमारा भी एक आशियाना होगा, लेकिन कॉलोनी काटने बाले इन्हीं के सपनों को लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। विवाद का मुख्य कारण है कि यहां काटे गए प्लाट को लाईट का न्यू स्थाई कनेक्शन नहीं मिलेगा।

जब इस मामले पर सीहोर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के AC महाप्रबंधक एस, के, शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की यह कॉलोनी का मामला अभी विवादों में है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने कॉलोनी के पक्ष में फेसला दे दिया है लेकिन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल सीहोर द्वारा आपत्ति कोर्ट में लगाई गई है। जब तक फैसला नहीं आता है तब तक कॉलोनी में एक भी न्यू स्थाई कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। इस कॉलोनी में एक और विवाद देखने को मिला जहां सरकारी रोड़ पर ही बिना अनुमति के रोड़ का भी निर्माण किया गया है,जिसको लेकर भी विवाद छिड़ा हुआ है, सीहोर में इस से पहले भी कई कॉलोनी काटकर भोली – भाली जनता के साथ धोखा किया गया था।

जिसको लेकर आज भी पीड़ित परिवार अपना मकान तक नहीं बना पाया और जिस ने बना लिया वह भी रोड़ लाईट और नल कनेक्शन के लिए आज भी परेशान घूम रहा हे , गज केसरी कॉलोनी द्वारा अपनी सुविधा अनुसार सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से बनाई गई रोड को लेकर सीहोर नगरपालिका के CMO भुपेंद्र दीक्षित एवं सीहोर SDM तन्मय वर्मा से इस पूरे मामले पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा हमें संज्ञान में लाया गया है, इसकी जांच कर के अवैध निर्माण को जांच कर तोड़ा जाएगा। अब देखने वाली बात रहेगी की खबर चलने के बाद प्लॉट खरीदने वाले परिवारों को न्याय मिलेगा की वह फिर लाइट,नल और रोड के लिए परेशान ही दिखाई देंगे।

Share This Article