बैतूल में भीषण सड़क हादसा ,बाइक की टक्कर से दो लोगों की दर्दनाक मौत

R. S. Mehta
2 Min Read

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया और दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भोगी टेड़ा जोड़ के पास गुणवंत बाबा के मंदिर के पास की है। तत्काल मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

आपको बता दें कि देवकुमार गंगारे  और राजकुमार करोचे की मौत हो गई। देवकुमार बडोरा का रहने वाला था और राजकुमार बडोरा से भोगी टेड़ा लौट रहा था। दोनों बाइकों की टक्कर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में राजेश चिंटे और रोशन उईके घायल हुए हैं। घायलों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  देवकुमार अपने घर आए रिश्तेदार को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। जबकि राजकुमार अपने साथी के साथ मजदूरी करने के बाद वापस लौट रहा था। अचानक उनकी बाइक की टक्कर हो गई। बैतूल बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Share This Article