उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाली फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित को जालसाजों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और इस दौरान उन्हें डरा धमकाकर 99 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. इस संबंध में शिवांकिता के पिता संजय दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. ठगी की यह वारदात मंगलवार की शाम करीब चार बजे की है.
आगरा के मानस नगर में रहने वाली शिवांकिता दीक्षित साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल चुनी गई थीं. मंगलवार की शाम करीब चार बजे वह अपने घर में थीं. इसी दौरान उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया. उसने शिवांकिता को बताया कि उसके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम कार्ड के जरिए दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है.
दो घंटे तक किया डिजीटल अरेस्ट
वहीं 24 बच्चों के अपहरण के बाद इसी खाते में फिरौती की रकम मंगाई गई है. इतना ही नहीं, जालसाज ने शिवांकिता पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप भी लगाया. कहा कि सीबीआई की टीम जल्द ही उसे अरेस्ट करने के लिए निकलने वाली है. बुरी तरह से डराने के बाद इस जालसाज ने कहा कि वह उसकी मदद करना चाहता है. साथ ही कहा कि यदि वह जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा.
99 हजार रुपये ट्रांसफर कराए
इसके बाद आरोपी ने फोन नहीं काटने को कहा और फिर व्हाटस एप पर वीडियो कॉल किया. इसमें एक कमरे में चार पांच अधिकारी टाइप के लोग बैठे नजर आए थे. इन सभी ने शिवांकिता को खूब डराया और महज दो घंटे के अंदर एक बैंक खाते में उससे 99 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. जालसाजों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. वहीं पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.