दारू पीकर इतना टल्ली हो गया कुत्ता, लगा शराबियों की तरह चलने

R. S. Mehta
3 Min Read

आपने दारू के नशे में चूर लोगों को अक्सर सड़कों पर गिरते-पड़ते हुए देखा होगा, लेकिन क्या हो जब कोई जानवर पीकर टल्ली हो जाए और शराबियों की तरह लड़खड़ाकर चलने लगे. फिलहाल, कुत्ते से जुड़े ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया हुआ है, जिसे देखकर पब्लिक की हंसी भी छूट रही है और उस पर तरस भी आ रहा है. वीडियो में कुत्ते को बिल्कुल इंसानों की तरह नशे में लड़खड़ाते हुए चलते दिखाया गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि घरवाले कुछ समय के लिए पालतू कुत्ते को छोड़कर बाहर क्या गए, पीठ पीछे उसने शराब की बोतल से थोड़ी दारू गटक ली. इसके बाद कुत्ते का जो हाल हुआ, उसे देखकर लोगों की हंसी छूट गई. वीडियो में आप देखेंगे की दारू पीने से डॉगी की हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि वह ठीक से दो कदम चल भी नहीं पा रहा था.

कुत्ते की हालत को फिल्माते हुए उसकी मालकिन फर्श पर पड़ी शराब की एक बोतल को दिखाते हुए कहती है, ये आधी भरी हुई थी अब खाली है. वहीं, किचन के काउंटर टॉप पर वोदका की एक बोतल गिरी हुई मिली, जिसका ढक्कन खुला हुआ था. महिला का कहना था कि कुत्ते ने शायद इसे भी पिया है. इसके बाद वह बड़े प्यार से अपने पालतू कुत्ते को पुचकारती है, तो वह शराबियों की तरह लड़खड़ाकर चलने लगता है.

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर @crazyclips_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, लो भैया, अब कुत्ते भी दारू पीने लगे हैं? खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 22 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है.

एक यूजर ने कमेंट किया, मैं तो उसकी चाल पर फिदा हो गया. एकदम बेवड़े की माफिक चल रहा था. दूसरे यूजर का कहना है, डॉगी को हैंगओवर हो गया. तीसरे यूजर ने लिखा, इसमें कुत्ते की कोई गलती नहीं है. मालिक बुरा है, उसने जहां-तहां शराब की बोतलें छोड़ी थीं.

Share This Article