उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और संभल हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 500 साल पहले बाबर ने जो अयोध्या में किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा है. उन्होंने कहा कि तीनों की प्रकृति, तीनों के DNA एक जैसे हैं.
500 साल बाद प्रभु राम मंदिर में विराजमान हैं. आयोजन अयोध्या में था लेकिन उत्सव पूरे विश्व में. दुनिया की हर समस्या का समाधान अयोध्या है. ये राग, द्वेष से मुक्त है. जब तक आस्था है तब तक भारत का बाल बाका नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आस्था रहेगी तो भारत बना रहेगा. जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं है. आज समाजवादी परिवारवादी हो गए हैं. अयोध्या में राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन पर सीएम योगी ने ये बातें कही.