बारात में नाचने की बात पर विवाद… डीजे वाले ने युवक को चाकू से गोदकर हत्या

R. S. Mehta
2 Min Read

इंदौर: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बारात में डांस करने की बात को लेकर कुछ लड़कों का डीजे वाले से हुआ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि डीजे वाले ने युवक की चाकू से गोद कर हत्या ही कर डाली।

दरअसल पूरी घटना इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की है। जहां बुधवार रात खुड़ैल थाना क्षेत्र का रहने वाला देव उर्फ विनोद अपने ही दोस्त की शादी में शामिल होने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के असरावत खुर्द में आया था और बारात में नाचने को लेकर डीजे वाले से विनोद के दोस्त नरेंद्र का विवाद हो गया था जहां डीजे वालों ने पहले मृतक विनोद के दोस्त की जमकर पिटाई कर दी।

उसके बाद डीजे वाले से बात करने गया विनोद का भी डीजे वालों से विनोद का विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि डीजे वाले ने विनोद पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जहां घायल विनोद के दोस्त उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल सोचने वाली बात यह है कि शादी समारोह हो और बारात में नशा करे ऐसा तो हो नहीं सकता जिसका खामियाजा देव को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है।

Share This Article