सीरिया में असद सरकार को बचाने के लिए ईरान ने भेजा अपना खास कमांडर ‘बुचर ऑफ अलेप्पो’

R. S. Mehta
3 Min Read

सीरिया में असद सरकार को बचाने के लिए ईरान और रूस पूरी कोशिश कर रहे हैं, इस बीच ईरान ने अपने एक खास कमांडर को सीरिया भेजा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने IRGC के टॉप कमांडर जावेद गफ्फारी को सीरिया में तैनात किया है.

गफ्फारी 2011 में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान सीरिया में तैनात होने वाले पहले IRGC कमांडरों में से एक थे. सीरिया में विद्रोही गुटों के ताजा हमलों के बीच जावेद गफ्फारी के मंगलवार को एक बार फिर दमिश्क पहुंचने की खबर है.

दमिश्क पहुंचा ‘अलेप्पो का कसाई’!

ईरान की सरकारी अल-आलम समाचार वेबसाइट ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर असद सरकार की ओर से अनुरोध किया जाता है तो ईरानी सेना को सीरिया में तैनात किया जा सकता है, इसके कुछ घंटों बाद ही गफ्फारी के सीरिया भेजे जाने की बात सामने आई है.

Share This Article