पन्ना में हीरों की नीलामी का दूसरा दिन, मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16 कैरेट 10 सेंट का हीरा

R. S. Mehta
1 Min Read

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी के दूसरे दिन भी हीरों की ताबड़तोड़ नीलामी हुई। आपको बता दें कि दूसरे दिन 23 ट्रे के माध्यम से 52 नग हीरों की नीलामी पूरी हो गई है, बताया जा रहा है कि करोड़ों के हीरे नीलम भी हो गए हैं, गुरुवार को मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16 कैरेट 10 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा जो जरुआपुर के प्रकाश मजूमदार एवं उसके तीन अन्य साथियों को मिला था, वह 6 लाख 6 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 97 लाख 56 हजार 600 रुपए का बिका, इस हीरे को सूरत के व्यापारी ने खरीद लिया है।

हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि 16 ट्रे के 33 नग हीरे गुरुवार को नीलाम हो गए हैं। जिनका कुल वजन 77 कैरेट 65 सेंट है, जो एक करोड़ 40 लाख 34 हजार 810 रुपए में नीलाम हुए, इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16 कैरेट 10 सेंट का हीरा था। उन्होंने बताया कि कल हीरा नीलामी के अंतिम दिन 32 कैरेट 80 सेंट का हीरा रखा जाएगा, जो पूरी नीलामी में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना रहा है।

Share This Article