संभल: जिस चंदौसी बुलडोजर एक्शन पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, जानें उसका सच

R. S. Mehta
2 Min Read

यूपी में संभल की चंदौसी तहसील में पिछले एक सप्ताह से बुलडोजर एक्शन चल रहा है. इसको लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चंदौसी में हो रही बुलडोजर कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके की जा रही है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई, उन्हें 15 दिन पहले नोटिस भी नहीं दिया गया.

दुकानें नगर पालिका की हैं, इन्हें लीज पर मिली थीं

यहां मौजूद दुकानदारों ने बताया कि जिन दुकानों पर कार्रवाई हुई वो नगर पालिका की हैं, जो इन्हें लीज पर मिली हुई थीं. मगर, शहर के सौंदरीकरण के लिए नालों की सफाई और सड़कों का चौड़ीकरण करवाया जा रहा है, जिसको लेकर नालों पर बनीं दुकानों और ढांचों को तोड़ा जा रहा है.

मुनादी करके 15 दिनों से जानकारी दी जा रही थी

कुछ दुकानदारों ने बताया कि बुलडोजर चलाने से पहले मुनादी करके कार्रवाई की जानकारी 15 दिनों से दी जा रही थी. ठीक इसी तरह संभल गेट पर बनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया. दरअसल संभल में चंदौसी अलग तहसील है. जबकि जहां हिंसा हुई वो स्थान यहां से करीब तीस किलोमीटर दूर है. चंदौसी में हो रहा बुलडोजर एक्शन का हिंसा या उससे जुड़े किसी भी आरोपी से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया.

Share This Article