मुजफ्फरपुर: छत से टपकती थी पानी की बूंदें, पड़ोसी ने मां-बेटे पर बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां

R. S. Mehta
4 Min Read

बिहार के मुजफ्फरपुर में मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गईं, जहां सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव में घर की नाली का पानी बहाने को लेकर मामूली सा झगड़ा हुआ, लेकिन इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि ये विवाद में बदल गया. इसी विवाद में पड़ोस के चाचा-भतीजे ने मिलकर स्थानीय वार्ड सदस्य मदन शाह की पत्नी जानकी देवी और बेटे रोहित कुमार पर गोलियां चला दीं, जिसमें रोहित को तीन और जानकी को दो गोली लगी.

गोली लगने के बाद परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोली चलने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हत्या आरोपी चाचा-भतीजा ने पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे जब्त किए हैं. वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

छत से पानी गिरने पर विवाद

सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी एसडीपीओ दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. इसके साथ ही घटनास्थल पर FSL की टीम को भी बुलाया गया. टीम ने खून के नमूने इकट्ठा किए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे देखते हुए पुलिस ने वहां की सुरक्षा बढ़ा दी है. दरअसल मदन शाह के मकान से सटे एक पट्टीदार के घर की छत से पानी गिरने को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था.

Share This Article