सरकार के लिए आसान नहीं है किसानों का मुद्दों सुलझाना, 4 वजहों से जानिए

R. S. Mehta
6 Min Read

साल 2024 के आखिर में देश के किसान फिर से सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा संसद में भी गूंज रहा है और सरकार उनकी मांगों का हल निकालने की बात कह रही है. राज्यसभा में शुक्रवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देना चाहते हैं और इस पर काम चल रहा है.

केंद्रीय मंत्री के बयान से इतर किसानों का मसला सुलझाना इतना भी आसान नजर नहीं आ रहा है. जानकारों का कहना है कि किसानों की मांग और सरकारी सिस्टम के बीच की 4 ऐसी वजहें हैं, जिससे हाल के दिनों में इसके सुलझने के आसार कम ही दिख रहे हैं.

आंदोलन कर रहे किसानों की क्या है मांग?

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के मुताबिक किसानों की सबसे बड़ी मांग सभी फसलों को एमएसपी की गारंटी देने की है. किसान संगठन चाहते हैं कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएस स्वामीनाथन की सिफारिश वाले फॉर्मूले C2+500% हो. यहां C2 लागत को दर्शाया गया है.

Share This Article