सीरिया में बशर अल असद की सत्ता खतरे में आ गई है. विद्रोही लगातार सीरिया के शहरों पर नियंत्रण कर रहे हैं. इन सबके बीच खबर है कि असद के परिवार ने सीरिया छोड़ दिया है.

R. S. Mehta
3 Min Read

सीरिया पर जैसे-जैसे विद्रोही गुट कब्जा बढ़ा रहे हैं, वैसे ही बशर अल असद के समर्थक मैदान छोड़कर भागने लगे हैं. हयात तहरीर अल शाम के लड़ाके अन्य गुटों के साथ मिलकर सीरिया के मुख्य शहरों पर नियंत्रण कर रहे हैं. पहले अलेप्पो, हामा और अब दर्रा पर कब्जा करते हुए विद्रोही होम्स की तरफ बढ़ रहे हैं.

बशर अल-असद का देश पर नियंत्रण धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके परिवार के सदस्य रूस भाग गए हैं. साथ ही राष्ट्रपति का भी पता नहीं है. असद के बचाव के लिए अब रूस भी आगे आने को तैयार नहीं है, क्योंकि पुतिन कथित तौर पर सीरियाई सैनिकों के भागने से खफा हैं.

सीरिया से भागा असद परिवार!

सीरियाई सुरक्षा और अरब अधिकारियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि असद के परिवार के जो लोग रूस भाग गए हैं, उनमें उनकी पत्नी, बच्चे और दो साले शामिल हैं. अखबार के मुताबिक सीरियाई राष्ट्रपति की ब्रिटिश मूल की पत्नी पिछले हफ़्ते अपने तीन बच्चों के साथ रूस भाग गई हैं, जबकि उनके भाई-बहन संयुक्त अरब अमीरात चले गए हैं. यह अभी भी पता नहीं कि असद सीरिया में है या नहीं.

Share This Article