छोटी बच्ची को क्यों छेड़ा? इब्राहिम अली खान ने श्रीलीला के वीडियो पर उठाए सवाल

R. S. Mehta
3 Min Read

पुष्पा 2 इन दिनों थिएटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है और करोड़ों की कमाई कर रही है. इस फिल्म के गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं. पुष्पा 2 का क्रेज लोगों में इसके पहले पार्ट पुष्पा को देखने के बाद आया है. पुष्पा: द राइज में सामंथा ने ऊं अंटावा गाने से महफिल लूट ली थी. लेकिन इस बार फिल्म में श्रीलीला का एक बेहतरीन डांसिंग नंबर है. ये काफी एनर्जेटिक है और लोगों को पसंद आ रहा है.

हाल ही में एक्ट्रेस श्रीलीला ने अपनी फिल्म का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी गोद में एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है. श्रीलीला अपने इस नन्ही सी फैन को प्यार कर रही हैं और किस करते हुए किसिक गाते नजर आ रही हैं. अब श्रीलीला के इसी वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसी बीच इब्राहिम अली खान का कमेंट वायरल हो रहा है.

श्रीलीला के वीडियो पर क्या बोले इब्राहिम अली

श्रीलीला का यह वीडियो उनकी वैनिटी वैन के अंदर का है. वैनिटी वैन में ये छोटी सी बच्ची एक्ट्रेस से मिलने के लिए पहुंच गई थी. जिसके बाद श्रीलीला ने उसको गोद में उठा लिया और किसिक गाना गाने लगीं. गाना गाने के बाद एक्ट्रेस ने बच्ची को कसकर गले लगाया और प्यार से किस कर लिया. वीडियो शेयर करते हुए श्रीलीला ने कैप्शन में लिखा, किसिक किड्स फॉर द क्यूट किडी, वैनिटी विजिटर. वीडियो में श्रीलीला एक खूबसूरत ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं छोटी बच्ची ने फ्लोरल ड्रेस कैरी की है.

इंस्टाग्राम पर श्रीलीला का ये वीडियो देखने के बाद सैफ अली खान के शहजादे इब्राहम अली खुद को रोक नहीं पाए और एक मजेदार सा कमेंट कर डाला. इब्राहिम ने मजाकिया अंदाज में कमेंट बॉक्स में लिखा, तुम इतनी छोटी सी बच्ची के साथ छेड़छाड़ क्यों कर रही हो. जवाब में श्रीलीला ने लिखा, ये प्यारा सा एग्रू है.

इब्राहिम और श्रीलीला का वर्कफ्रंट

इब्राहिम अली की बात करें तो वह सरजमीं के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे. इसी के साथ खबर ये भी आ रही है कि श्रीलीला बॉलीवुड में इब्राहिम अली खान के साथ अपने डेब्यू के लिए तैयार है. इब्राहिम और श्रीलीला की साथ में आने वाली फिल्म का नाम दिलेर बताया जा रहा है.

Share This Article