दतिया में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

R. S. Mehta
1 Min Read

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, आपको बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना इंदरगढ़ – कामद रोड़ बुहारा की पुलिया के पास की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बदनपुर गांव का रहने वाले विशाल वर्मा ,विजय वर्मा और दीपक तीनों चचेरे भाई हैं।

तीनों पास के गांव बुहारा गए हुए थे वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने तीनों की बाइक में टक्कर मार दी, घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टर ने विजय और दीपक को मृत घोषित कर दिया विशाल का अभी इलाज चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article