इंदौर से शारजाह जाने वाले यात्री के बैग में मिले 26 लाख रुपये मूल्य के यूरो और डॉलर

R. S. Mehta
3 Min Read

 इंदौर। इंदौर से शारजाह जाने वाले यात्री के पास से विदेशी मुद्राएं जब्त की गई हैं। यूरो, अमेरिकी डॉलर, न्यूजीलैंड डालर, पाउंड और रियाल के रूप में मिली इस विदेशी मुद्रा का भारतीय मूल्य करीब 26 लाख रुपये है।

विदेशी मुद्रा के बारे में पूछताछ करने पर यात्री कोई जानकारी नहीं दे सका। पकड़ा गया यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 255 से इंदौर से शारजाह के लिए यात्रा करने वाला था। सीमा शुल्क विभाग को सूचना मिली थी कि यह यात्री अपने साथ विदेशी मुद्रा ले जा रहा है।

सीआईएसएफ ने यात्री को रोका था

इस पर सीआईएसएफ ने यात्री को हवाई अड्डे के प्रस्थान हाल के पास पूछताछ के लिए रोका। जब यात्री की जांच की गई तो उसके पास ट्राली में रखी विदेशी मुद्रा मिली। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने यात्री से विदेशी मुद्रा के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बता सका।

उसने यह भी नहीं बताया कि उसके पास यह मुद्रा कहां से आई है। उसके पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं था। सीमा शुल्क विभाग ने विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया है।

यह मिली मुद्रा

  • अमेरिकी डॉलर – 8000
  • न्यूजीलैंड डॉलर – 500
  • पौंड – 60
  • रियाल – 40
  • यूरो – 19665

इधर… तीसरे दिन भी जारी रहे आयकर के छापे

इंदौर के साथ धार जिले के मनावर और राजगढ़ में आयकर की जांच शनिवार को भी जारी रही। कुल 12 कारोबारियों पर आयकर ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई शुरू की थी। शनिवार को फिर से आयकर अधिकारियों ने छानबीन शुरू की। इंदौर के कपास व्यवसायी नरेश मेहता के साथ मनावर के कारोबारी गोलू उर्फ सावन पहाड़िया के यहां भी जांच जारी है।

राजगढ़ में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों को भी कार्रवाई स्थल पर बुलाया। आयकर अधिकारियों ने स्थानीय बाजार से लोहे के ट्रंक भी खरीदें। कारोबारियों के यहां से मिले दस्तावेज, रिकार्ड व नकदी, गहने आदि जब्त और सील करने के लिए इन ट्रंक का इस्तेमाल किया जाने की संभावना है।

Share This Article