दमिश्क में ईरानी दूतावास में घुसे विद्रोही, हिजबुल्लाह नेता का पोस्टर फाड़ा

R. S. Mehta
3 Min Read

सीरिया से राष्ट्रपति बशर अल असद के भागने के बाद लगभग पूरे सीरिया विद्रोही गुटों का कब्जा हो गया है. विद्रोही लड़ाकों के दमिश्क में दाखिल होते ही वहां के लोगों ने उनका स्वागत किया और जश्न मनाया. सीरिया में बशर अल असद का तख्तापलट ईरान के लिए किसी झटके से कम नहीं है. सीरिया सरकार में ईरान का बड़ा दाखिला रहता था और अब यहां सुन्नो गुटों के राज आने के बाद उसके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

ईरान के प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्जा करने के बाद ईरान के दूतावास पर हमला किया. सोशल मीडिया पर फुटेज में मारे गए हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और मारे गए ईरानी कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी का बैनर दिखाया गया है, जिसे भीड़ फाड़ रही है.

ईरान की एंबेसी पर हमले का मतलब

ईरान एंबेसी पर हमला कर विद्रोही और उनकी समर्थक भीड़ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सीरिया का नए युग में ईरान की जगह नहीं हैं. वहीं दूसरे और इजराइल भी सीरिया की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, इजराइल अधिकारियों का कहना है कि वह विद्रोही समूह की मूल विचारधारा के लिए चिंतित है. इजराइल को डर है कि कही विद्रोह समूह गोलान हाइट्स की ओर से इजराइल पर हमला न कर दें.

Share This Article