बागेश्वर धाम प्रमुख के भाई शालिग्राम का एक और नया बयान, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कल ही तोड़े थे सारे रिश्ते

R. S. Mehta
3 Min Read

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने कल 9 दिसंबर 24 को एक वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से सारे संबंध समाप्त करने की घोषणा की थी। कहावत है “रात गई बात गई” और उसी कहावत को चरितार्थ करने वाला वीडियो रात बीतने के साथ ही नई सुबह से नए संबंध फिर सामने लेकर आया है।

बता दें कि शालिग्राम गर्ग ने आज 10 दिसंबर 24 को सुबह एक और वीडियो जारी करके पुराने वीडियो को गलत तरीके से पेश करने वाला बताया। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में कहा कि उनका उद्देश्य वह नहीं था वीडियो में मैने धाम से साधू संतों से माफी मांगी थी जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।

●कल रात वीडियो जारी कर किया था रिश्ता तोड़ने का ऐलान..

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने किया अपने भाई से रिश्ता तोडऩे का ऐलान लिखित सूचना डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में दी।

छतरपुर में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने भाई और बागेश्वर धाम से सभी संबंधों को तोड़ने का ऐलान किया था और शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में यह स्पष्ट किया कि अब वह न तो बागेश्वर धाम से जुड़े रहेंगे और न ही पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनका कोई संबंध रहेगा। इस वीडियो में शालिग्राम ने यह भी कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक लिखित सूचना डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में दी है, ताकि उनका यह कदम कानूनी तौर पर भी दर्ज हो सके।

●ये कहा वीडियो में..

शालिगराम गर्ग का यह कदम उनके और बागेश्वर धाम के बीच चल रहे विवादों का एक नया मोड़ है। शालिगराम ने वीडियो में कहा कि उनके कारण धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बागेश्वर धाम बालाजी व सनातनी हिन्दुओं की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम क्षमा मांगते हैं। लेकिन आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज से न जोड़ा जाए। क्योंकि हमने आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। इसकी जानकारी हमने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में भी दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। हमारे किसी भी विषय को धाम या महाराज से न जोड़े, हमारा अब उनसे कोई संबंध नहीं है। हालांकि इस सब में क्या सही है और क्या गलत यह वो ही जानें।

Share This Article