पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

R. S. Mehta
4 Min Read

दिल्ली में इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह 4.9°C दर्ज की गई, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है और अब तक का सबसे कम तापमान है. यानी बुधवार की सुबह दिल्ली में इस मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई. इससे एक दिन पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8°C था. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान ने तापमान में गिरावट का कारण बनी. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह सफदरजंग पर दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है.

इससे पहले मंगलवार को तेज धूप खिली होने के बावजूद ठंडी हवाओं ने ठिठुराया. बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. मंगलवार को दिल्ली का पालम इलाका 20.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम था. मयूर विहार में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फ से ढकी पहाड़ियों से आ रही ठंडी हवाओं और साफ आसमान के कारण तापमान में गिरावट आई है. बुधवार को दिल्ली में तापमान में अचानक गिरावट आई, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम था.

पूरे हफ्ते तक बनी रहेगी कड़ाके की ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में पूरे हफ्ते तक कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है. विभाग ने मौसम से संबंधित जानकारी अपनी वेबसाइट (https://city.imd.gov.in/citywx/localwx.php) पर जारी की है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दिल्ली में 17 दिसंबर को धुंध के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

पिछले साल भी मौसम का मिजाज यही था

पिछले साल दिसंबर में भी 15 तारीख को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, दिसंबर 2022 में 26 तारीख को यह 5 डिग्री सेल्सियस था. दिसंबर 2021 में 20 तारीख को यह 3.2 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था. दिसंबर का अब तक का सबसे कम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो 27 दिसंबर 1930 को रिकॉर्ड किया गया था.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’

रिकॉर्ड के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही. सुबह 9 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 207 (खराब) दर्ज किया गया. मंगलवार को 4 बजे का AQI 234 से कुछ कम मापा गया था.

कई राज्यों में हो सकती है बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में भी शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 दिसंबर को देश के विभिन्न राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्यों में 16 दिसंबर तक बारिश की संभावना जताई है.

दिन के समय में 10-20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के कारण, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4-6°C के बीच रह सकता है, जो पूरे हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है.

Share This Article