राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, फतेहपुर में तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस; दिल्ली में भी लुढ़का पारा

R. S. Mehta
3 Min Read

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. राज्य के फतेहपुर कस्बे में बुधवार को सबसे कम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की मान तो राज्य के कई अलग-अलग शहरों में के 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बीती रात सीकर शहर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री रहा जबकि चूरू और करौली में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य के कई शहरों में अलग-अलग तापमान दर्ज किया गया है. पिलानी में तापमान 2.6 डिग्री, अलवर में तीन डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 5.1 डिग्री, अजमेर और भीलवाड़ा में 5.9 डिग्री, टोंक में 6.6 डिग्री, राजधानी जयपुर में 6.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.8 डिग्री और बाड़मेर में 10.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है. वहीं दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. लगातार चल रही ठंडी हवाओं और पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

दिल्ली के इन इलाकों में लुढ़का पारा

दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित कई स्थानों पर तापमान गिरने से शीत लहर की स्थिति देखी गई. आयानगर में न्यूनतम तापमान 3.8 और पूसा में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वास्तविक तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चले जाने या सामान्य तापमान के 4.4 डिग्री सेल्सियस और उससे भी नीचे दर्ज किए जाने पर शीत लहर की स्थिति बनती है.

14 साल बाद 5 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 साल बाद दिसंबर महीने क पहले सप्ताह में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से कर दर्ज किया गया है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इसे पहले सबसे कम न्यूनतम तापमान छह दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 रहा.

Share This Article