WhatsApp लाया 4 नए फीचर्स, बदल जाएगा कॉलिंग- वीडियो कॉल एक्सपीरियंस

R. S. Mehta
2 Min Read

वॉट्सऐप हर दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता रहता है. नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है और उन्हें यूजर्स के लिए शुरू करता है. ऐसे में वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के कॉलिंग और वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की राह पर चल पड़ा है. यह प्लेटफॉर्म आपको कॉलिंग और वीडियो कॉल में 4 नए फीचर्स देने वाला है. इन चार फीचर्स में आपको चैट मैसेज ट्रांसलेट, ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स का सेलेक्शन, वीडियो कॉल में नए इफेक्ट और फिल्टर, इसके अलावा बेहतर वीडियो क्वालिटी भी ऑफर कर रहा है.

ग्रुप कॉल पर मिलेगा नया ऑप्शन

पहले जब भी आप ग्रुप में कॉल करते थे तो ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स को एक साथ नोटिफिकेशन जाता था. ऐसे में जो चाहे उसे जॉइन कर लेता था. लेकिन अब वॉट्सऐप ने अपने नए फीचर में अच्छा ऑप्शन दे दिया है. अब आप सेलेक्ट कर सकते हैं कि किन लोगों को ग्रुप कॉल में ऐड करना है.

चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर होगा मजेदार

कंपनी ने बताया है कि यूजर के कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर आ रहा है. इससे यूजर्स ग्रुप कॉल्स में पार्टिसिपेंट्स को चुनने से लेकर, वीडियो कॉल के समय स्नैप और इंस्टा के जैसे पप्पी ईयर जैसे मजेदार इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वीडियो कॉल की क्वालिटी

वॉट्सऐप जल्द ही वीडियो कॉल की क्वालिटी को और भी ज्यादा बेहतर बना सकता है. इसके वीडियो कॉल के दौरान वीडियो बफरिंग या ब्लर जैसी समस्या नहीं आएगी.

वीडियो कॉल में नए इफेक्ट्स

वीडियो कॉल में आपको बहुत जल्द नए इफेक्ट मिलने वाले है. इसका मतलब आप वीडियो कॉल पर भी फिल्टर्स और इफेक्ट्स का मजा ले सकेंगे. इससे आप बढ़िया-बढ़िया इफेक्ट वीडियो कॉल पर ऐड कर सकेंगे.

फिलहाल ये सभी फीचर्स अपने टेस्टिंग फेज में हैं, और वॉट्सऐप इन्हें जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी जारी कर सकता है.

Share This Article