इंदौर में मामूली विवाद के बाद महिलाओं के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मामूली बात को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई, यह पूरा मामला बाणगंगा क्षेत्र का है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पड़ोसी महिलाओं के बीच विवाद हो गया था। यह पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविन नगर खर्चा का है, जहां पड़ोस में रहने वाले दो परिवार का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

इसी बीच दो महिलाओं के साथ पड़ोस की रहने वाली महिलाओं ने जमकर मारपीट कर दी, जिसमें उसके बाल पकड़े और बुरी तरह से मारपीट की गई है, यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

महिलाओं की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने मारपीट करने वाली महिलाओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में एडिशनल DCP ने शनिवार को बताया कि पड़ोस रहने वाले दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज का संज्ञान में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Share This Article