दो लड़कियों को हुआ आपस में प्यार… शादी के लिए मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, थाने जाकर लगाई गुहार

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लकड़ियों आपस में एक-दूसरे को दिल बैठीं. दोनों युवतियां अलग-अलग धर्मों से हैं. एक युवती हिंदू तो दूसरी मुस्लिम है. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि दोनों शादी करके साथ रहने पर अड़ गई हैं. परिजनों ने जब विरोध किया तो दोनों युवतियां थाने जा पहुंची. यहीं नहीं जब दोनों के बीच धर्म की दीवार आड़े आई तो मुस्लिम युवती ने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया.

दोनों युवतियों के परिजन उन्हें समझा रहे हैं. लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह दोनों किसी की बात मानने को राजी नहीं है. दोनों ने शादी करने का फैसला किया है. वह मदद के लिए थाने पहुंच गईं और पुलिस से गुहार लगाई. दोनों युवतियां एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी, उसी बीच वह दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आईं. पुलिस के अनुसार, दोनों युवतियों को उनके परिजनों ने समझाने का प्रयास किया फिर भी वह एक दूसरे के साथ रहने पर अड़ी हुई हैं.

स्कूल में हुआ दोनों में प्यार

पूरा मामला जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर का है. जहां पर एक स्कूल में शिक्षण कार्य के दौरान दो युवतियां एक दूसरे के संपर्क में आईं. लगभग एक साल की दोस्ती के बाद दोनों में प्यार इतना बढ़ गया कि वह एक दूसरे से शादी कर जीवन भर साथ रहने के लिए राजी हो गईं, जबकि दोनों युवतियां अलग-अलग धर्म की हैं. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. विरोध पर युवतियों ने कानून का सहारा लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी.

मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म

दोनों युवतियां अचानक पुलिस कोतवाली पहुंच गईं. उन्होंने थाना इंचार्ज को पूरी जानकारी दी और एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही. इसपर पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को थाने बुलाया. उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद थाना इंचार्ज ने दोनों युवतियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं. वहीं, इनमें एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म को अपनाने की बात की. साथी ही अपना नाम बदल लिया. उनका कहना है कि वह दोनों समलैंगिक अधिनियम के तहत पति-पत्नी के रूप में जीवन निर्वाह करेंगी.

Share This Article