दिल्ली NCR में बढ़ी ठंड, शीत लहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत; अयोध्या में पारा @2.5 डिग्री सेल्सियस

R. S. Mehta
3 Min Read

दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत का मौसम तेजी से बदल रहा है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन दोनों राज्यों में रविवार को सबसे ज्यादा ठंड रामनगरी अयोध्या में रही. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अयोध्या में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया. इधर, दिल्ली एनसीआर में भी पारा तेजी से लुढ़का है. यहां 4.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ और पटना केंद्र ने दोनों ही राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उधर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. इसी प्रकार मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी की ताजा बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बड़े हिस्से में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हो सकती है.

दिल्ली में 5 डिग्री से नीचे तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को सामान्य से करीब तीन डिग्री कम 4.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक मामूली उतार चढाव के साथ इतना तापमान बना रहेगा. यहां क्रिसमस के आसपास ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में अभी भी पारा शून्य से नीचे बना हुआ है. बर्फबारी लगातार जारी है. रविवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे है.

यूपी सबसे ठंडी अयोध्या

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में घाटी में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में न्यूतनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इस राज्य में सबसे गर्म फतेहपुर रहा, लेकिन यहां भी न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लगातार जारी है. राज्य के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है.

इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर और एक दो स्थानों पर अति शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के लिए मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, महाराष्ट्र और ओडिशा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार गुजरात के सौराष्ट्र में नलिया और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. उधर, हरियाणा, पंजाब और झारखंड में भी शीतलहर की आशंका जताई गई है.

Share This Article