मुरैना में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को मार दिया गया चाकू, घायल का उपचार जारी

R. S. Mehta
1 Min Read

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया। बदमाशों ने युवक पर चाकुओं से हमला किया है और आरोपियों ने युवक के शरीर पर कई वार किए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में अभी घायल युवक का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चाकू लगने से घायल हुए युवक का नाम लल्ला कुशवाहा है। युवक को मरणासन्न हालत में सड़क पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से भाग गए। गंभीर अवस्था में घायल युवक को परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घटना जौरा थाना क्षेत्र के खारे कुंआ के पास की है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी परिजनों ने महिला सहित तीन लोगों पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है। जौरा पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article