ऑफिस में कंप्यूटर पर न करनी पड़े खिटपिट, कर्मचारी ने काट ली अपनी 4 अपनी उंगलियां

R. S. Mehta
3 Min Read

गुजरात की औद्योगिक नगरी सूरत में एक हैरतंगेज घटना हुई है. यहां एक युवक अपनी नौकरी से खुश नहीं था और नौकरी छोड़ना चाहता था. चूंकि वह अपने ही रिश्तेदार की कंपनी में काम करता था, इसलिए यह बात कह नहीं पा रहा था. इसलिए उसने अपनी बाएं हाथ की चारों उंगलियां काट ली और अफवाह उड़ा दिया कि सड़क पर वह बेहोश हो गया था. इस बेहोशी में ही किसी ने उसकी उंगलियां काट ली है. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने इसे काला जादू का मामला मानकर जांच शुरू की.

हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की है. युवक मयूर तारापारा ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह अपने एक रिश्तेदार की हीरा तराशने वाली कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करता था. वह इस नौकरी से खुश नहीं था और वहां से काम छोड़ना चाहता था. दिक्कत यह थी कि इस बात को वह अपने रिश्तेदार को कैसे बताए. ऐसे में उसने बीच का रास्ता निकाला और चाकू से अपने बाएं हाथ की चारों उंगलियां काट ली.

काला जादू मानकर पुलिस ने शुरू किया था जांच

उसने सोचा कि उंगलियां ही नहीं रहेंगी तो वह कंप्यूटर चलाने लायक नहीं रहेगा और उसे नौकरी से मुक्ति मिल जाएगी. पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सड़क पर चलते समय अचानक बेहोश हो गया था. काफी देर बाद वह होश में आया तो उसकी उंगलियां गायब थीं. पुलिस के मुताबिक पहले आशंका थी कि यह वारदात काले जादू की वजह से हुई है. पुलिस ने इसी लाइन लेंथ पर जांच शुरू की, लेकिन पता चला कि मामला काला जादू का है ही नहीं.

बैग में डालकर युवक ने फेंक दी थी उंगलियां

पुलिस की जांच में साफ हो गया कि युवक ने खुद अपनी उंगलियां काटी हैं. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर उसकी उंगलियां और चाकू भी बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक युवक ने बताया कि उसने एक दुकान से चाकू खरीद कर अमरोली रिंग रोड पर गया. वहीं उसने अपनी उंगलियां काटी और एक बैग में डालकर फेंक दिया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी. दोस्तों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया था.

Share This Article