भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश को सौगात देने जा रहा हैं। आज पार्वती – कालीसिंध और चंबल (पीकेसी) परियोजना का आज जयपुर में एमओयू होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जयपुर के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस एमओयू को लेकर कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज का दिन मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक रहेगा। डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया ‘मुझे प्रसन्नता है आज का दिन मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के लिए ऐतिहासिक रहेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना का अनुबंध होने जा रहा है। इससे मालवा एवं चंबल के लोग लाभान्वित होंगे।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान को पीकेसी परियोजना के लिए 70 हजार करोड़ की बड़ी सौगात दी जाएगी। पार्वती – चंबल और कालीसिंध (पीकेसी) परियोजना से मध्यप्रदेश के 11 जिले और राजस्थान के 13 जिले लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 वर्ष से कांग्रेस की सरकार के द्वारा किसी न किसी कारण से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच का यह समझौता टाला गया था, आज बदलाव का दिन आया है। आज मध्यप्रदेश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। मध्यप्रदेश को मिलने वाली इस सौगात के लिए प्रदेशवासियों को मेरी ओर से बधाई।